वोट भी देने चलो...
मन्दिर जाते मस्जिद जाते
गिरजा और गुरुद्वारे जाते
सर्वधर्म का उत्सव है बन्धु
वोट भी देने चलो
गिरजा और गुरुद्वारे जाते
सर्वधर्म का उत्सव है बन्धु
वोट भी देने चलो
देश अपना देश के हम
निज मत को आंको न कम
आलस मत करना रे बन्धु
वोट भी देने चलो
निज मत को आंको न कम
आलस मत करना रे बन्धु
वोट भी देने चलो
फलां नेता पसंद नहीं फलां है भ्रष्चाटारी
फलां लगे निकम्मा या फलां हो अहंकारी
चर्चा से कुछ ना होगा बंधु
वोट भी देने चलो
फलां लगे निकम्मा या फलां हो अहंकारी
चर्चा से कुछ ना होगा बंधु
वोट भी देने चलो
जो बोएँगे वही काटेंगे
अपनी मंशा जग को बाटेंगे
विवादों में न पड़ना बन्धु
वोट भी देने चलो
अपनी मंशा जग को बाटेंगे
विवादों में न पड़ना बन्धु
वोट भी देने चलो
एक रुप्पैया से बनता है करोड़
एक रोटी ना मिले उठता है मरोड़
एक क्लिक अनमोल हमारा
वोट भी देने चलो
एक रोटी ना मिले उठता है मरोड़
एक क्लिक अनमोल हमारा
वोट भी देने चलो
..............ऋता शेखर 'मधु'