समय कठिन है
क्याकुंठा या क्या गिला
जो मिलना था वही मिला
मन को खुशियों से भर लो
समय कठिन है
जो मिलना था वही मिला
मन को खुशियों से भर लो
समय कठिन है
किसनेकिसको क्या- क्या बोला
शब्द शब्द किसने है तोला
मन को अब तो पावन कर लो
समय कठिन है
शब्द शब्द किसने है तोला
मन को अब तो पावन कर लो
समय कठिन है
जिनबन्धु की याद हो आती
उनको झट से लिख दो पाती
या फिर डायल नम्बर कर दो
समय कठिन है
उनको झट से लिख दो पाती
या फिर डायल नम्बर कर दो
समय कठिन है
यदि बाकी है इच्छित काम
आरम्भ करो कहकर के राम
बाँध लो अब दुआ के धागे
समय कठिन है
आरम्भ करो कहकर के राम
बाँध लो अब दुआ के धागे
समय कठिन है
समझौतेभी होते अच्छे
कर लेते हैं दिल के सच्चे
झूठे अहं की तोड़ो दीवार
समय कठिन है
कर लेते हैं दिल के सच्चे
झूठे अहं की तोड़ो दीवार
समय कठिन है
कोविडकी कैसी अनहोनी है
कौन साँस अंतिम होनी है
मन में रच लो मोहक संसार
समय कठिन है
कौन साँस अंतिम होनी है
मन में रच लो मोहक संसार
समय कठिन है
@ऋता शेखर 'मधु'