Quantcast
Channel: मधुर गुँजन
Viewing all articles
Browse latest Browse all 486

मुसीबत राह में आई मिले हमदर्द भी हरदम

$
0
0
ग़ज़ल

जरा भर लो निगाहों में कि उल्फत और बढ़ती है
हया आए जो मुखड़े पर तो रंगत और बढ़ती है

निगहबानी खुदा की हो तो जीवन ये महक जाए
मुहब्बत हो बहारों से इबादत और बढ़ती है

मुसीबत राह में आई मिले हमदर्द भी हरदम
खिलाफ़त आँधियाँ करतीं तो हिम्मत और बढ़ती है

जमाने में शराफ़त की शिकायत भी लगी होने
जलालत की इसी हरकत से नफ़रत और बढ़ती है

फ़िजा महफ़ूज़ होगी तब कटे ना जब शज़र कोई
हवा में ताज़गी रहती तो सेहत और बढ़ती है
--ऋता शेखर 'मधु'
1222  1222  1222  1222

Viewing all articles
Browse latest Browse all 486

Trending Articles