स्वर्ग अप्सरा
गुलमोहर चुन्नी
ओढ़ के आई|१|
लाल सितारे
हरी चुनरी पर
लगते प्यारे|२|
धरा की गोद
करते अठखेली
स्वर्ग के फूल|३|
तपी धरती
लाल अँगार बना
गुलमोहर|४|
लावण्य भरा
अँखियों का सुकून
गुलमोहर|५|
सर्पीली पत्ती
नरम मुलायम
अदा दिखाए|६|
ताज़गी से झूमता
देता संदेश|७|
रब ने भेजा
स्वर्ग से गुलदस्ता
भेंटस्वरूप|८|
गुलमोहर
सजा देता नैनों में
ख्वाब रंगीन|९|
...ऋता शेखर ‘मधु’..
इन हाइकुओं को हाइगा के रूप में यहाँ पर देखें...
http://hindihaiga.blogspot.in/2013/05/blog-post_25.html
इन हाइकुओं को हाइगा के रूप में यहाँ पर देखें...
http://hindihaiga.blogspot.in/2013/05/blog-post_25.html