
हे अशोक !
वापस आकर
हे अशोक! तुम
शोकहरण
कहला जाओ
लूटपाट से सनी नगरिया
लगती मैली सबकी चदरिया
नैतिकता का उच्चार करो
सद्भावों का संचार करो
प्रीत नीर से
हे अशोक! तुम
जन जन को
नहला जाओ
जितने मुँह उतनी ही बातें
सहमा दिन चीखती रातें
मेघ हिचक जाते आने में
सूखी धरती वीराने में
हेमपुष्प से
हे अशोक! तुम
हर मन को
बहला जाओ
नकली मेहँदी नकली भोजन
पल में पाट रहे अब योजन
झूठ के धागे काते तकली
आँसू भी हो जाते नकली
हरित पात से
हे अशोक! तुम
कण कण को
सहला जाओ
भूमिजा को मिली थी छाया
रावण उसके पास न आया
फिर उपवन का निर्माण करो
हर बाला का सम्मान करो
वापस आकर
हे अशोक! तुम
शोकहरण
कहला जाओ