गोलट
पूरे परिवार के लोग घर की बैठक में इकट्ठे हो चुके थे| एक निर्णय होना था जो राशिदा की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख देता|
राशिदा और दानिश बहन भाई थे| उनकी गोलट शादी रौनक और इमरान के साथ हुई थी| समय के साथ राशिदा के दो बच्चे हुए किन्तु रौनक माँ न बन सकी| इसी कारण दानिश ने रौनक को तलाक दे दिया था और वह मायके आ गई थी| भाई दानिश के इस कदम से राशिदा पर आफत आ गई| घरवालों ने इमरान पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था कि वह भी राशिदा को तलाक दे दे|
इमरान क्या फैसला लेगा इसका इल्म किसी को नहीं था| बैठक में राशिदा बदहवाश सी दोनों बच्चों को कलेजे से लगाए बैठी थी|
बस इमरान के आने का इन्तेजार था|
----ऋता शेखर ‘मधु’----