Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 491

कर लो हिन्दी से मुहब्बत दोस्तो

Image may be NSFW.
Clik here to view.
Image result for हिन्दी

कर लो हिन्दी से मुहब्बत दोस्तो
है बड़ी उसमें नज़ाकत दोस्तो

रूह तक में वो समाती जा रही
लफ्ज़ में रखती नफ़ासत दोस्तो

देश में अपने फले फूले सदा
हर ज़ुबाँ की है क़राबत दोस्तो

बोल अपनापन भरा कहती सदा
है यहाँ माँ की इबादत दोस्तो

क्यूँ विदेशी मूल की भाषा रहे?
इसलिए करती बग़ावत दोस्तो

विश्व में इज्जत की है हक़दार वो
कर रही अपनी वकालत दोस्तो

लोरियाँ कविता रुबाई या ग़ज़ल
हर जगह है वो सलामत दोस्तो

वो सहज भाषा मिठासों से भरी
मानते हम ये हकीकत दोस्तो

कंठ तालू मूर्ध जिह्वा ओष्ठ में
वर्ण की है बादशाहत दोस्तो

हिन्द हिन्दुस्तान हिन्दी भाव है
क्यूँ वहाँ है फिर सियासत दोस्तो
|
ऋता शेखर 'मधु'


Viewing all articles
Browse latest Browse all 491

Trending Articles